(101) 'कृतज्ञ' का विलोम हैं?
(A) अकृतज्ञ
(B) संवेदनहीन
(C) कृतघ्न
(D) जड़
उत्तर- (C)
(102) 'संकीर्ण' का विलोम हैं?
(A) संक्षेप
(B) विस्तार
(C) विकीर्ण
(D) विस्तीर्ण
उत्तर- (D)
(103) 'सापेक्ष' का विलोम शब्द हैं?
(A) असापेक्ष
(B) निष्पक्ष
(C) निरपेक्ष
(D) आपेक्ष
उत्तर- (C)
(104) 'विग्रह' का विलोम शब्द हैं?
(A) सन्धि
(B) अविग्रह
(C) आग्रह
(D) ग्रहण
उत्तर- (A)
(105) निम्नलिखित में से कौन सा विलोम युग्म त्रुटिपूर्ण हैं?
(A) अपेक्षा-उपेक्षा
(B) अग्रज-अनुज
(C) उन्नत-अवगत
(D) आदान-प्रदान
उत्तर- (C)
(106) 'यथार्थ' का विलोम हैं?
(A) कृत्रिम
(B) आदर्श
(C) उचित
(D) अनुचित
उत्तर- (B)
(107) निम्नलिखित में से कौन-सा सही विलोम-युग्म नहीं हैं?
(A) सदाचार-दुराचारी
(B) सम-विषम
(C) समर्थक-विरोध
(D) समष्टि-व्यष्टि
उत्तर- (A)
(108) निम्नलिखित में से कौन-सा सही
विलोम-युग्म सही नहीं हैं?
(A) भद्र-अभद्र
(B) भय-साहस
(C) मूढ़-ज्ञानी
(D) मान्य-धान्य
उत्तर- (D)
(109) 'बर्बर' का विलोम हैं?
(A) दुर्बल
(B) निर्मल
(C) सुंदर
(D) सभ्य
उत्तर- (D)
(110) 'विशेषण' शब्द का विलोम होगा?
(A) विवेचन
(B) संश्लेषण
(C) व्याख्या
(D) विभाजित
उत्तर- (B)
(111) 'अत्यधिक' का विलोम हैं?
(A) अत्यल्प
(B) अत्यधिक
(C) अनधिगत
(D) अनधीन
उत्तर- (A)
(112) 'ऋत' का विलोम हैं?
(A) अनृत
(B) वक्र
(C) विकीर्ण
(D) अनैक्य
उत्तर- (A)
(113) 'मौन' शब्द का विलोम हैं?
(A) मुखरता
(B) मूकता
(C) वाचाल
(D) प्रगल्भता
उत्तर- (B)
(114) 'तिमिर' शब्द का विलोम हैं?
(A) प्रकाश्य
(B) आलोक
(C) ज्योतिर्मय
(D) आभास
उत्तर- (B)
(115) 'तीक्ष्ण' शब्द का विलोम हैं?
(A) मंद
(B) तीव्र
(C) प्रखर
(D) क्षीण
उत्तर- (A)
(116) 'उदात्त' का विलोमार्थी शब्द हैं?
(A) उद्धत
(B) दानशील
(C) अनुदात्त
(D) क्षमावान्
उत्तर- (C)
(117) निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा
शब्द 'उदार' का विलोम हैं?
(A) कठोर
(B) निर्भय
(C) अपव्यय
(D) अनुदार
उत्तर- (D)
(118) इनमें से कौन-सा शब्द 'शुक्ल' का विलोम हैं?
(A) काला
(B) कृष्ण
(C) असित
(D) श्यामल
उत्तर- (B)
(119) इनमें से कौन-सा शब्द 'प्रस्थान' का विलोम हैं?
(A) आगमन
(B) गमनागमन
(C) निगम
(D) निर्गम
उत्तर- (A)
(120) लौकिक जगत की माया में सभी फँसे हुए हैं।
रेखांकित शब्द का सटीक विलोम बताइए?
(A) अलौकिक
(B) कुटिल
(C) सांसरिक
(D) दुनियावी
उत्तर- (A)